इस वक्त की बड़ी खबर देश की राजधानी नई दिल्ली से सामने आ रही है। जहाँ पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों की मदद से भारत की ख़ुफ़िया जानकारी पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI को देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें की ये आरोपी कोई और नहीं बल्कि भारतीय विदेश मंत्रालय का एक ड्राइवर है।
हनीट्रैप में फंसा ड्राईवर
गिरफ्तार आरोपी को पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI ने हनीट्रैप के जरिए फंसाया था। जिसके बाद से वो भारत की ख़ुफ़िया जानकारी ISI को भेज रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ कर रही है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी गंभीरता से मामले को लेते हुए आरोपी द्वारा ISI को भेजे गए ख़ुफ़िया जानकारियों का पता लगाने में लगी हुई है। बता दें की शुरूआती जांच में पाया गया है कि आरोपी पूजा शर्मा नाम की किसी लड़की को जानकारियां भेजता था। जिसके पाकिस्तानी जासूस होने की बात कही जा रही है।