सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने मांझी प्रखंड अंतर्गत ताजपुर पंचायत में सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओ का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रखण्ड के पदाधिकारियों व पंचायत कर्मियों के साथ पंचायत भवन, मनरेगा योजना, नल जल योजना, नली गली योजना आदि की जांच की। जिस दौरान DM ने जांच के दौरान सामने आने वाली अनियमितताओं पर फ़ौरन कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से विभागीय अधिकारी-पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, आरटीपीएस काउंटर संचालक के वेतन को रोकने का निर्देश भी दिया।
इसके साथ ही उन्होंने पंचायत भवन में सभी योजनाओं से संबंधितअभिलेख एवं पंजियों की जांच की, और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देष दिया। वही मनरेगा कार्यक्रम में लापरवाही पानी पर राजेश मीणा ने मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी से शो कॉज भी मांगा। DM का यह निरीक्षण कुल 3 घंटों तक चला जिसमे ताजपुर-एकमा मुख्य मार्ग पर बन रहे नाले का भी मुआयना किया गया।