हजारीबाग जिले के कल्लू चौक स्थित स्वाधारगृह से सोमवार मध्य रात्रि चार युवतियों सहित सात महिलाएं दरवाजा तोड़ कर फरार हो गई हैं। ये सभी विभिन्न थानों द्वारा प्रेम प्रसंग के मामले में लाई गई थीं। स्वाधार गृह में रखकर इनका काउंसिलिंग किया जा रहा था। वहीं पूरी घटना स्वाधारगृह में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस बाबत स्वाधारगृह की संचालिका पूनम साहू ने लोहसिंघना थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है।
एक सप्ताह के अंदर छोड़ा जाना था
आपको बता दें कि समर्पण संस्था द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है। स्वाधार गृह में पीड़ित, प्रताड़ित, निराश्रित महिलाएं व नाबालिगों को रखा जाता है। परिवार समाज कल्याण द्वारा स्वाधार गृह का संचालन एनजीओ के माध्यम से किया जाता है। जानकारी के अनुसार, एक महिला गार्ड स्वाधारगृह के लिए रखी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। संचालिका ने बताया कि फरार चार युवतियां व तीन महिलाएं हैं। एक सप्ताह के अंदर चार महिलाओं व युवतियों को छोड़ा जाना था। इस बीच अन्य के साथ फरार हो गयी है।
यह भी पढ़ें: Ranchi : पंकज मिश्रा को जमानत के लिए करना होगा इंतजार, 26 नवंबर को होगी सुनवाई
तीन का पता नहीं, चार सकुशल पहुंची अपने-अपने घर
मिली जानकारी के अनुसार सात में से तीन का कहीं अता पता नहीं चल रहा है, वहीं चार अपने घर सकुशल पहुंच गए है। स्वाधार गृह से फरार हो जाने की घटना को बेहद गोपनीय रखा गया। दोपहर जब पुलिस का सर्च अभियान तेज हुई तो इसकी भनक लगी। जानकारी के अनुसार चार युवतियो में दो की उम्र 20 तथा दो 18 व 16 की है। लोहसिघना थाना के प्रभारी अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि स्वाधारगृह से दरवाजा तोड़ कर भाग जाने की बात संचालिका ने दी है। दरवाजा तोड़ कर भाग जाने का मामला संदेह के घेरे में है। स्वाधारगृह में सुरक्षा की यह बड़ी चूक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।