गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र से पुलिस ने गोवंश लदा तीन बड़े ट्रक के साथ पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार है। इसमें ट्रक ड्राइवर के साथ उप चालक भी शामिल है। तीनों ट्रक में एक सौ बीस से अधिक गोवंश लोड है। फिलहाल जब्त गोवंश को पचम्बा गोपाल गोशाला में भेज दिया गया है। गांडेय थाना पुलिस के इस कार्रवाई की पुष्टि एसडीपीओ अनिल सिंह ने किया है।
यह भी पढ़ें : Bokaro: सास-बहू को गहना साफ करने के बहाने डेढ़ लाख का लगाया चूना, थमा दी चीनी की पुड़िया
मवेशियों को बंगाल के मुर्शिदाबाद भेजा जाना था
जानकारी के अनुसार तीनों ट्रक से मवेशियों को देवघर के बुढ़ाई से बंगाल के मुर्शिदाबाद भेजा जा रहा था। जहां गोमांस के कारोबारियों को बेचने की बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्करों में दो तश्करो ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्हें बंगाल पहुंचने के बाद जानकारी दिया जाना था की बंगाल के मुर्शिदाबाद में तीनों ट्रक को किसी कारोबारी के पास पहुंचाना था। लेकिन इससे पहले ही गांडेय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की अहले सुबह गांडेय के गिरनिया मोड़ में छापेमारी कर गोवंश लोड तीनों ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जुटी है।