खबर भगवान बाजार थानान्तर्गत दौलतगंज निवासी प्रधान डाकघर अभिकर्ता धीरज कुमार के द्वारा ज्ञानदेव प्रसाद तिवारी एवं इनके परिजनों को अपने विश्वास में लेकर RD/FD एवं टर्म डिपॉजिट खुलवाने के नाम पर फर्जी पासबुक बनवाया। इसके साथ ही धीरज और उसकी पत्नी प्रिया अग्रवाल के द्वारा ज्ञानदेव प्रसाद तिवारी एवं इनके परिजनों से चेक एवं कैश के माध्यम से पैसा लिया जाता था परन्तु पैसा को इनके खाता में जमा नहीं किया जाता था। वादी ज्ञानदेव प्रसाद को जब इस बात की सूचना प्राप्त हुई तबतक धीरज कुमार अपने पुरे परिवार के साथ घर से फरार हो चुका था।
इस संबंध में लगभग 70 लाख रूपये के गबन के मामले में दिनांक 27.12.21 को धारा-420/406 के तहत नगर थाना में भी काण्ड दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर इस काट में संलिप्त अभियुक्त धीरज कुमार पिता दिनेश चन्द्र अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, पति धीरज कुमार दोनों लोगों को दौलतगंज, थाना भगवानबाजार, जिला सारण से गिरफ्तार किया गया।