धनबाद जिले बाघमारा इलाके में देर रात अपराधियों ने एक साथ दो बन्द घरों को निशाना बनाया और नकदी, ज्वेलरी समेत कुल 5 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर चलते बने। अब पुलिस लकीर पीट रही है और कैमरे के सामने कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।
ताला तोड़कर नकदी सहित सोने की मूर्ति लेकर चलते बने
पहली घटना में न्यु कलौनी निवासी दिनानाथ अहिर के बन्द घर में अपराधियों ने ताला तोड़कर नकदी सहित सोने की मूर्ति लेकर चलते बने घर के लोग अपने आवास पहुंचे तो ताला टुटा हुआ पाया। गृहस्वामी ने बताया कि नाती बीमार था। उसे देखने के लिए दो पहले मैं अपने पत्नी के साथ कुमारधुबी गये थे। आज जब घर पहुंचा तो घर का सभी सामान बिखरा हुआ था। एलसीडी टीवी को तोड़कर जमीन पर गिरा दिया था। अलमीरा के अन्दर रखे 5 हजार नगद व तिजौरी में रखा सोने एवं चांदी का गहना सब ले गये। लगभग दो लाख का सामान चोरी कर ले गये।
इस भी पढ़ें : Ranchi : DC ने संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्य की दिलायी शपथ, कहा- सभी आदर्शों को पूरा करता है
तीन लाख का जेवरात चोरी कर ले गये
वहीं दूसरी घटना में लालबंगला निवासी बाबुलाल गुप्ता के घर का ताला तोड़कर लगभग तीन लाख का जेवरात चोरी कर ले गये। इस सम्बन्ध में बाबु गुप्ता ने बताया कि बुधवार को अपने भांजा के सगाई में अपने परिवार के साथ टाटा कदमा गये थे। शाम को जब घर पहुंचा तो घर के मुख्य द्वार का दरवाजा टुटा हुआ था। घर के अन्दर जाकर जांच किया तो पता चला कि अलमीरा का ताला तोड़कर पत्नी एवं मां का सोने का कान व गला का सेट, मंगलसुत्र, मानटीका, कान का बाली तथा चांदी के जेवरात गायब था। घटनास्थल पर एक चोर का हसिया भी पाया गया। दोनों भुक्तभोगीयों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देने की बात कही।