[Team Insider] जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में हुए चोरी कांड में पुलिस ने शुक्रवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए इन चोरों के पास से छह मोबाइल, एक लैपटॉप ,मंदिर के दान पेटी से चोरी हुए नगद 3463 रुपये और एक बैग बरामद किया गया है।
भेजा गया जेल
गिरफ्तार आरोपियों में रौशन मुंडा, सोनू लोहरा और संजू गोप शामिल है।ये सभी बिरसानगर थाना क्षेत्र के ही निवासी है । सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
इसके साथ ही बर्मामाइन्स थाना क्षेत्र के हरिजन बस्ती में कानवाई चालक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। अपराधी का नाम आजाद मुखी उर्फ चट्टान है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून लगा हुआ पत्थर और खून लगा हुआ कपड़ा जब्त किया है।
बीड़ी के विवाद में हुई थी हत्या
रंजीत सिंह की हत्या बीते 28 दिसंबर की रात को पत्थर से कूचकर की गई थी। हत्या का कारण बीड़ी और खैनी मांगने को लेकर विवाद था। आजाद मुखी ने रंजीत की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी थी। फिलहाल अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।