नाजिया हसन जय प्रकाश विश्विद्यालय के जन्तुविज्ञान विभाग के सेवा निवृत्त प्राध्यापक प्रोफेसर राकेश प्रसाद के अन्डर में रिसर्रचर ही हैं। सीएसआईआर का अभी परीक्षाफल प्रकाशित हुआ। इसमें नाजिया हसन उत्तीर्ण हुई। नाजिया हसन कुलपति से आशीवार्द लेने आयी थीं। कुलपति ने पुष्प गुच्छ देकर नाजिया को सम्मानित किया और भविष्य में और सफल होने की नसीहत दी। इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद सह समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, कुलसचिव डॉ. आर पी बबलू तथा विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारीगण एवं सभी शिक्षकों ने नाजिया को बधाई दी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided