आज यानि रविवार को पटना के जदयू प्रदेश कार्यलाय के कर्पूरी सभागार में पार्टी के राज्य परिषद की बैठक जरी है। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष लालन सिंह, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री संजय झा, विजेंद्र यादव, विजय कुमार चौधरी साथ ही सभी मंत्री व सांसद मौजूद रहे। इस बैठक में CM नीतीश कुमार ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को प्रमाण पत्र सौंपा।
चुनाव को लेकर रणनीति में शामिल हुई पार्टी
दरअसल आज पार्टी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। जिसमे पार्टी से जुड़े राज्य परिषद के सदस्य सहित पांच सौ नेता शामिल हो रहे है। आने वाले 2024 के चुनाव को लेकर भी चर्चा व रणनीति तैयार होगी। इसके आलावा पार्टी के अगले महीने होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर भी बातचीत की जा रही है। आपको बता दें कि जदयू ने पिछले दिनों ही अपने पार्टी में 70लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया है।