पटना इग्नू सेन्टर को बेस्ट इग्नू सेन्टर का अवार्ड मिला है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय इगनू के डायरेक्टर प्रोफेसर ए आर शफी को कुलपति ने बुलाकर बधाई दी है। कुलपति ने कहा कि इग्नू के रिजनल डायरेक्टर को मेरी तरफ से बधाई। उन्होंने कहा कि मैं बहुत गौरवान्वित हुआ क्योंकि इसी रिजनल सेन्टर के अन्तर्गत JP विश्वविद्यालय का भी इग्नू सेन्टर चल रहा है। इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद सह समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ,डॉक्टर मोहम्मद सरफराज अहमद नोडल आफिसर, श्री नासिर जमाल वित्त पदाधिकारी ने भी पटना रिजनल सेन्टर और इग्नू सेन्टर जयप्रकाश विश्विद्यालय, छपरा को बधाई दिया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided