बिहार में साइबर क्राईम का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढाता जा रहा है। आए-दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ठगों के शिकार आम से लेकर खास लोगों तक बन रहे हैं। दूसरी ओर बिहार पुलिस भी उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में बेतिया में पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो साइबर अपराधियों ने शनिवार की देर रात अनजान व्यक्तियों को झांसा देकर खाते से जुड़ी जानकारी हासिल की फिर उसके खाते में पड़े पैसे उड़ा लिया। दोनों अपराधियों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
BIHAR: शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची टीम पर हमला, दरोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल
अपराधियों का बैंक खाता फ्रिज
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा की जयप्रकाशनगर में बच्चन साह के माकन में दो साइबर अपराधियों के होने की सुचना मिली थी। जिसके बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार भाष्कर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने बच्चन साह के माकन की घेराबंदी की ओर दोनों अपराधियों को धर दबोचा। अपराधियों के पास से पुलिस ने 27 ATM और 7 मोबाईल जब्त किया है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों के के बैंक खाते को फ्रिज करने के लिए भी कार्रवाई की जारी है।