बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोकस अब पार्टी को मजबूत करने की ओर केंद्रित हो गया है। इसके लिए वो पार्टी कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन मुलाकात करने का मन बना लिया है। बीते दिन रविवार को ही नीतीश कुमार ने इसे लेकर एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही पार्टी दफ्तर में बैठना शुरू करेंगे। ओर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसी घोषणा की है इससे पहले 2020 विधानसभा चुनाव के बाद भी उन्होंने असी ही घोषणा की थी। कुछ दिनों तक वो पार्टी दफ्तर में बैठे पर भी कुछ दिनों बाद दफ्तर में बैठना बंद कर दिया।
उपेन्द्र कुशवाहा ने किए आग्रह
दरअसल बीते दिन रविवार को जेडीयू राज्य पार्षद की बैठक हुई थी। जिसमें उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से आग्रह किया कि वो पार्टी के कार्यकर्ताओं से सीधा मुलाकात करें ताकि कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ी बाते सीधा नीतीश कुमार तक पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पार्टी ओर जायदा मजबूत होगी। उपेन्द्र कुशवाहा के आग्रह को मानते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान कर दिया की वो सप्ताह में एक बार पार्टी दफ्तर जरुर आएंगे ओर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। हालांकि वो कब से इसकी शुरुआत करेंगे इसकी अभी जानकारी नहीं है। ऐसा माना जा रहा कि जेडीयू के सांगठनिक चुनाव संपन्न होने के बाद से इसकी शुरुआत हो सकती है।