बिहार में शिक्षा को लेकर सरकार पूरी सजग है। बिहार शिक्षा विभाग द्वारा आय दिन नए बदलाव, काम और सख्ती को लेकर नए नोटिस जारी किए जा रहे है। और साथ ही कर्मचारियों द्वारा लापरवाही करने पर निश्चित एक्शन भी लिया जा रहा है। इसी बीच शिक्षा विभाग में लापरवाही से जुड़ा मामला गोपालगंज शिक्षा विभाग से सामने आ रही है। जहां, छपरा शिक्षा विभाग के RDD(रीजनल डिप्टी डायरेक्टर) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोपालगंज शिक्षा विभाग के आधा दर्जन लिपिकों को तत्काल प्रभाव के साथ सस्पेंड कर दिया है।
छपरा RDD का एक्शन
बताया जा रहा है कि सभी निलंबित लिपिक को बंगरा डाइट और सिवान शिक्षा विभाग से संबद्ध किया गया है। वही निलंबित किए गए लिपिकों पर कार्य में लापरवाही बरतने और शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि, गोपालगंज के स्थापना डीपीओ मोहम्मद जमालुद्दीन ने स्थापना विभाग के 6 क्लर्क को सस्पेंड करने की अनुशंसा की थी। यह अनुशंसा छपरा के RDD को किया गया था। इसपर गोपालगंज शिक्षा विभाग के स्थापना विभाग में कार्यरत लिपिक राजेश कुमार सिन्हा, सुरेश चौधरी, धीरज कुमार, विकास कुमार प्रसाद, ओम प्रकाश यादव और मुकुल कुमार सिंह को निलंबित किया गया।