धनबाद नगर निगम की अनियमित जलापूर्ति के विरोध में तेलीपाड़ा स्थित लॉ कॉलेज मोड़ के निवासियों ने निगम कार्यालय के समक्ष आज यानी 28 नवम्बर को सामूहिक आत्मदाह करने की घोषणा कर रखी थी। जिसके तहत सोमवार की दोपहर आधा दर्जन लोग निगम कार्यालय के समक्ष पहुंचे। वहां कड़ी सुरक्षा के इंतजाम को देख उनके होश उड़ गयें। पुलिस ने उन्हें रोक लिया तब लोगों को समझाने के लिए उन्हें नगर आयुक्त के कार्यालय ले जाया गया जहां वार्ता हुई और लोगों को।आश्वासन मिलने के बाद आत्मदाह का इरादा बदल दिया।
मोहल्ले में जलापूर्ति बाधित
वार्ता के बाद लोगों ने बताया कि निगम के कनीय अभियंता की मनमानी की वजह से उनके मोहल्ले में जलापूर्ति बाधित हो रही है। जिसे दुरुस्त करने के लिए वे लोग बार-बार फरियाद कर रहे हैं। परंतु समस्याओं को निपटाने वाला कोई नहीं है। वही युवकों ने बताया कि निगम कार्यालय में घोर अनियमितता और भ्रष्टाचार व्याप्त है। जबकि इस संबंध में निगम आयुक्त से मुलाकात करने की कोशिश की जाती है तो वह भेंट तक नहीं करते। जिसके वजह से वह लोग निगम कार्यालय के समक्ष सामूहिक आत्मदाह करने की घोषणा किया था। इसके बाद नगर आयुक्त ने वार्ता के लिए बुलाया गया जहां पर वार्ता सफल रही उक्त अभियंता को हटा दिया गया है और सभी को मांगों को पूरा करने का पत्र जारी कर दिया गया जिसके बाद आत्मदाह की कार्यक्रम रद्द कर दी है।
इसे भी पढ़ें : Bokaro: चाय पीने को लेकर दो गुटों में तू-तू मैं-मैं, हुई चाकूबाजी
किसी बड़ी अनहोनी को टाला जा सके
वहीं आत्मदाह कि घोषणा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने दमकल, पुलिस और मजिस्ट्रेट को निगम कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर रखा था। जिससे कि किसी बड़ी अनहोनी को टाला जा सके। पुलिस SI चंदन कुमार ने बताया कि पूर्व सूचना के अनुसार यहां पर विधि व्यवस्था भंग ना हो जिसके तहत सुरक्षा का कार्यभार उन्हें मिला था।