युवा ब्राह्मण चेतना मंच के जिला कार्यालय कटहरी बाग छपरा में आज यानी मंगलवार को विभिन्न संगठनों के साथ सारण के विभिन्न स्थलों को पर्यटक स्थल घोषित कराने के लिए आपसी विचार विमर्श हुआ। उपस्थित सभी सदस्यों ने जन जागरण के द्वारा सारण पर्यटन स्थल गौरव यात्रा पर चर्चा हुई। जिसके लिए अस्थाई समिति बनाई गई। सर्वसम्मति से डॉक्टर सुभाष पांडे को संयोजक बनाया गया। यह समिति पूर्णत सामाजिक समिति है। समिति के सदस्य, धर्म प्रचारक अरुण पुरोहित, सुभाष राय उर्फ झरीमन, दीपक कुमार सिंह, श्याम सुंदर मिश्रा ,अंजनी कुमार मिश्र, धीरज सिंह, अधिवक्ता शशि प्रकाश मिश्र, केके वैष्णवी, दिवाकर मिश्रा, घनश्याम मिश्रा नितिन वर्मा, प्रफुल्ल कुमार, विवेक विभूषित उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने अपने विचार और सुझाव दिया।
इस अवसर पर धर्म प्रचारक अरुण पुरोहित ने कहा कि सारण के समस्त धार्मिक सामाजिक संगठन एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक आगामी 18 दिसंबर रविवार को 11:00 बजे दिन में बुलाई जाएगी। जिसमें विचार विमर्श कर आगे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। उन्होंने बताया कि सोनपुर से मांझी तक एवं सभी प्रखंड में लोगों से संपर्क कर सारण पर्यटक स्थल गौरव यात्रा पर विचार विमर्श के लिए बैठक बुलाया जाएगा।