रांची पुलिस अपराध रोकने को लेकर अलर्ट है। रांची पुलिस ने दस लाख रुपया की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सुखदेव नगर थाना में एक मामले दर्ज हुआ था। जिसमें अपराधियों ने फोन कर दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग किया था। फोन करने वाला खुद को थाना का छोटा बाबू बता रहा था। इस मामले में टेक्निकल सेल की सहायता से पुलिस ने दोनों को ट्रेस कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: किन्नर और स्थानीय लोग आपस में भिड़े, 5 किन्नर बुरी तरह जख्मी
इस मामले में प्रभारी एसपी नौशाद आलम ने सुखदेव नगर थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि पवन चौधरी जमीन के कारोबारी है। पवन कुमार को मंगलवार को फोन कॉल कर सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले केसव सिंह और रितिक यादव ने रंगदारी की मांग किया था। अपराधियों ने पवन को पहले थाना का छोटा बाबू बोल कर पैसे की मांग किया। जब पवन इस मामले को लेकर सुखदेव नगर थाना पहुंचा तो वहां उस नाम का कोई भी पुलिस अधिकारी नहीं था। थाना से जैसे ही पवन वापस लौटा फिर एक कॉल अपराधियों ने किया और तेजी दिखाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिया। इसके बाद पवन ने थाने में अपराधियों पर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अपराधियों के मोबाईल को ट्रेस कर अपराधियों तक पहुंच गई। दोनों अपराधियों की गिरफ़्तारी के बाद पूछ ताछ में दोनों ने रंगदारी मांगने की बात को भी स्वीकार किया है।