[Team Insider]: नए साल में जूते (Shoes) और चप्पल महंगे होंगे| कारण है जीएसटी GST की बढ़ी हुई दरें| यह बढ़ोतरी कल से यानि एक जनवरी (First January) से लागू होगी|
चप्पल-जूते हुए महंगे
नए साल की शुरुआत आम ग्राहकों के लिए थोड़ी अच्छी तो थोड़ी महँगी ख़बर के साथ होगी| जीएसटी काउंसिल की 46वीं बैठक में जूतों और अन्य फुटवियर सामानों पर बढ़ी हुई दरें एक जनवरी से लागू करने के फ़ैसले लिया गया है| इन सामानों पर अब जीएसटी 5 फ़ीसदी से बढ़कर 12 फ़ीसदी हो गया है|
कपड़े में राहत
कपड़ों पर लगने वाले जीएसटी की दर को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फ़ीसदी करने के अपने पुराने फ़ैसले को बैठक ने रोक लगा दी है| यह राहत अस्थायी है| जीएसटी दरों को तार्किक बनाने के लिए काउंसिल ने एक कमिटी बनायीं है| कमिटी फरवरी में अपना रिपोर्ट देगी| इसके बाद फरवरी के अंत तक या मार्च में एक बार फिर जीएसटी दरों की समीक्षा की जाएगी|