आज यानी गुरूवार का दिन गुजरात के लिए काफी अहम रहा। चूंकि आज गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान की शुरुआत हुई। मतदान का सिलसिला शाम 5 बजे तक चला। जहां विभिन्न पोलिंग बूथों पर वोट डाले गए। दक्षिण गुजरात के 19 जिलों और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्रों की 89 सीट के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में उतरे। शाम 5 बजे तक केवल 57% वोटिंग होने का अनुमान लगाया गया है। वही सुबह के 10 बजे तक केवल 5.10% ही वोटिंग हुई । फिलहाल मतदान केंद्र पर मौजूद वोटरों का मतदान अब भी जारी है।
नरेंद्र मोदी का रोड शो
वही गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होना है। वही चुनावी परिणाम 8 को आने वला है। दूसरे चरण के चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने सबसे लंबे रोड शो की शुरुआत कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 50 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू हो गया। यह रोड शो अहमदाबाद के नरोदा से शुरू हुआ है जोकि गांधीनगर दक्षिण विधानसभा तक चलेगा। जिसमे करीब 15 विधानसभा को कवर किया जाएगा। इससे पहले पीएम मोदी ने कभी भी इतना लंबा रोड शो नहीं किया था।
27 सालों ने BJP का दबदबा कायम है
वैसे तो गुजरात के धरोहर पर पिछले 27 सालों से BJP ही राज कर रही है। हालांकि बीजेपी को टक्कर देने के लिए बीजेपी को कोंग्रेस पार्टी का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बार की चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के रूप में एक तीसरा दल में मैदान में उतर चुका है। बता दें कि इसचुनाव के अरविंद केजरीवाल ने 182 सीट में से 181 सीटों पे अपना उम्मीदवार उतरा है। हालांकि पहले चरण में भाजपा और कांग्रेस के 89-89 तथा आप के 88 उम्मीदवार मैदान में हैं। वही सुबह के 10 बजे तक केवल 5.10% ही वोटिंग हुई है। इसके साथ ही मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पहले चरण में 57, भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने 14, समाजवादी पार्टी ने 12, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने चार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इसके अलावा 339 निर्दलीय भी चुनावी मैदान में हैं।
पहले चरण के चुनाव में यह बड़े चहरे शामिल
बता दें कि इस्चुनव में गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी, छह बार के विधायक कुंवरजी बावलिया, कांतिलाल अमृतिया, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा चुनावी मैदान में उतरे हैं।