पटना : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है। इसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। वहीं, नक्सली के बारे जाने की सूचना है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि नक्सली किस्टारामा के पालचामाा की पहाड़ियों में छिपे थे। अभी सुरक्षा बल उस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं।
मुठभेड़ के दौरान हुई आईडी ब्लास्ट
सुकमा एसपी सुनील ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आईडी ब्लास्ट हुआ है। इसकी चपेट में आकर सीआरपीएफ का जवान घायल हुआ है। यह धमाका दोपहर एक बजे हुआ है। तब दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी। बता दें छत्तीसगढ़ का सबसे अधिक नक्सल प्रभावित जिला सुकमा है। यहां कोबरा और सीआरपीएफ इकाइयां तैनात हैं।