अररिया के महलगांव थाना में पदस्थापित ASI कन्हैया साह की कथित घूसखोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अररिया एसपी ने आरोपी एएसआई को तत्काल निलंबित कर दिया है। साथ ही एक जांच टीम का गठन कर दिया है। वायरल वीडियो में एएसआई कन्हैया साह को पैसे लेते देखा जा सकता है। केस से नाम हटाने और अभियुक्त को थाने से ही जमानत देने के नाम पर महलगांव थाना के एएसआई कन्हैया साह पर प्राथमिक अभियुक्त से 50 हजार रुपए वसूल करने का आरोप लगा है। दारोगा ने 60 रूपए की मांग की थी। शेष 10 हजार नहीं मिलने पर अभियुक्त को जेल भेज देने की बात कह रहा है।
वरीय अधिकारी को दिए आवेदन में वीडियो वायरल करने वाले आरोपी सलीम ने बताया है कि केस से नाम हटाने और अभियुक्त को थाने से ही जमानत देने के नाम पर महलगांव थाना के एएसआई कन्हैया साह ने प्राथमिक अभियुक्त से 50 हजार रुपए वसूला। लेकिन दारोगा ने 60 रूपए की मांग की थी। शेष डिमांड राशि पूरा नहीं देने पर पकड़कर जेल भेज दिया गया। इस कांड में रुपया लेनदेन का वीडियो भी उंन्होने वायरल किया है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अशोक कुमार सिंह ने आरोपी एएसआई कन्हैया साह को निलंबित कर दिया गया है और मामले को लेकर एक जांच कमिटी का गठन किया गया है।