कुढ़नी उपचुनाव से जुड़ी खबर आ रही है। जहां कल यानी सोमवार को कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जिसकी सुरक्षा के लिए खास ख्याल रखा जा रहा है। चुनाव के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ ही जिला पुलिस को भी चुनावी ड्यूटी पर लगाया गया है। इसी बीच उपचुनाव में ड्यूटी करने जा रहे होमगार्ड के जवान और नगर थाना पुलिस के बीच मारपीट की खबर सामने आई है।
बस साइड न करने पर भड़की पुलिस
ऐसा बताया जा रहा है कि गया पुलिस लाइन से एक बस से 48 होमगार्ड के जवान मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा में उपचुनाव कराने जा रहे थे। जिस दौरान रास्ते में नगर थाना के पुलिकर्मियों द्वारा इनकी गाड़ी को साइड करने का इशारा किया गया। नगर पुलिस की बात मान कर ड्राइवर ने भी थोड़ी दूर में बस को साइड खड़ा कर दिया। इसके बाद पुलिस ड्राईवर के साथ मारपीट करने लगे। इस वारदात को देख बस पर सवार 48 होमगार्ड के जवान ने विरोध करना शुरू कर किया। लेकिन पुलिस ने उनके साथ भी हाथापाई करनी शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने एक जवान को अपने हिरासत में ले लिया। जिसके बाद जवान द्वारा जमकर हंगामा किया गया।
जावन को जेल में किया बंद
ऐसा बताया जा रहा है कि उस रास्ते से जहानाबाद एसपी की गाड़ी गुजरने वाली थी। जिसके कारण वाहनों को साइड करवाया जा रहा था। वही होमगार्ड के बस के ड्राइवर ने बताया कि दूसरे साइड ऑटो होने के कारण उसने बस को थोड़ी दूर जा कर खड़ा किया। जिससे पुलिस ने आक्रोशित हो मारपीट करना शुरू कर दिया। साथ ही एक जवान को भी अपने साथ ले गए। हंगामे की सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष ने मामले को शांत करवा करवाने का प्रयास किया। उसपर जवानों ने कहा कि वह अपने साथी को साथ लेकर ही वापस ही लौटेंगे। तब नगर थाना की टीम ने हिरासत में लिए जवानों को छोड़ दिया। जिसके बाद होमगार्ड की बस कुढ़नी उपचुनाव के लिए रवाना हो गई।