धनबाद में पुलिस की निष्क्रियता का एक उदाहरण धनसार में देखने को मिला है। घटना में एक दिहाड़ी मजदूर दम्पति की एक माह की बच्ची को बाइक सवार अपराधियों ने चुरा लिया, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पीड़ित दम्पति जब मामले की शिकायत लेकर धनसार थाना पहुंचा तो वहां तैनात पुलिस ने इस मामले में संवेदनहीन हो गया और पीड़ित दम्पति को ही बच्ची को खोजने की जिम्मेदारी दे दिया और अब पुलिस बातें बना रही है।
पीड़ित दम्पति थाने में लगा रहे फरियाद
थाने में सुबकती आंखों से फरियाद लगा रहे इस दम्पति की महज 1 माह की दूधमुही बच्ची को देर रात अपराधियों के द्वारा चुरा लिया गया और घटना के 18 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद उसकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी है। पीड़ित अशोक रवानी और उसकी पत्नी चन्दा देवी ने बताया कि काम से थके हारे वो फुटपाथ पर सो रहे थे। इसी दौरान उनका बच्चा चोरी हो गया। पीड़ित का आरोप है कि रात में ही वो थाने पहुंचे, लेकिन ड्यूटी में तैनात पदाधिकारी ने उसकी फरियाद को गम्भीरता से नहीं लिया और मामले में छानबीन करने के बजाए उसे ही बच्चे को खोजने की जिम्मेदारी दी और नसीहत देकर थाने से चलता कर दिया।
इसे भी पढ़ें: Ranchi : लालू यादव का जब होगा किडनी ट्रांसप्लांट, लोग महामृत्युंजय जाप कर स्वास्थ्य की करेंगे कामना
थाना प्रभारी ने घटना के संबंध में अनभिज्ञता जताई
वहीं जब इस मामले में जब धनसार थाना प्रभारी राज कपूर से बात की गई तो उन्होंने घटना के संबंध में अनभिज्ञता जताई और कहा कि ऐसी कोई शिकायत यहां दर्ज नहीं की गई है और ना ही कोई कंप्लेनर यहां आया है। अगर लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी तो पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करेगी।