गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह से मतदान जारी है। आज विधानसभा के 93 सीटों के लिए वोटिंग की जा रही है। सुबह 8 बजे से मतदान जारी है जो शाम को 5 बजे तक चलेगा। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। 93 सीटों पर हो रहे मतदान में कुल 833 प्रत्याशी मैदान में है, जिनकी किस्मत का फैसला आज गुजरात के मतदाता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहीत कई बड़े नेताओं ने भी मतदान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के रानिप में निशान पब्लिक स्कूल में मतदान किया। वहीं गृहमंत्री अमित शाह अपने पुरे परिवार के साथ अहमदाबाद के नारनपुरा में एएमसी उप-क्षेत्रीय कार्यालय में मतदान किया। बता दें कि पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान हुआ था। चुनाव का रिजल्ट 8 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।
आज होगा लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट, बेटी रोहिणी देंगी नया जीवन
ये बड़े चेहरे हैं चुनावी मैदान में
- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल- घाटलोडिया विधानसभा सीट
- बीजेपी नेता हार्दिक पटेल- विरमगाम विधानसभा सीट
- बीजेपी नेता अल्पेश ठाकोर- गांधीनगर दक्षिण क्षेत्र विधानसभा सीट
- कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवानी- वडगाम विधानसभा सीट




















