राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज यानी सोमवार को उनका किडनी का ऑपरेशन होना था। जो अब पूरा हो चुका है। कुछ घंटे पहले ही लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य का किडनी ऑपरेशन सफल हुआ था। जिस बात की जानकारी लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। वही अब तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर लोगों को सूचना दी है कि लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल हो गया है। बता दें कि रोहिणी की एक किडनी निकाली गई है जिसे अब लालू यादव को लगाया गया।
तेजस्वी ने वीडियो किया ट्वीट
बता दें कि इस ट्रांसप्लांट क लिए लालू यादव के अधिकतर परिवार के सदस्य सिंगापुर में उनके साथ है। वही रविवार को बिहार डिप्टी CM तेजस्वी यादव शनिवार को ही सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे। जो लालू के ऑपरेशन के दौरान भी माजूद थे। वही अब उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। बेटी रोहिणी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दोनों लोग स्वास्थ है।