[Team insider] रांची (ranchi) के अरगोड़ा (argoda) थाना क्षेत्र में नव वर्ष के मौके पर आधी रात को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।इस मारपीट में दो लोग गंभीर हालत में घायल हो गए है। जिन्हें मेडिका अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है।
मारपीट में कई लोग घायल
इसके आलावे इस मारपीट में 6 लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज रिम्स में चल रहा है। मारपीट की वजह सामने नहीं आई है। लेकिन नए वर्ष के दौरान शराब के नशे में यह मारपीट की संभावना जताई गई है।
पूछताछ के बाद स्पष्ट होगी वजह
इस मामले को लेकर अरगोड़ा थाना की पुलिस ने बताया कि घायलों का बयान लेने के बाद मारपीट की वजह स्पष्ट हो पाएगी। वंही घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और दोबारा मारपीट ना हो इसको लेकर।पुलिस नजर बनाए हुए है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided