बड़ी खबर शिक्षा के क्षेत्र से आ रही है, जहां शिक्षक अभ्यर्थियों ने महाआंदोलन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। यह आंदोलन सातवें चरण शिक्षा बहाली को लेकर किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 13 दिसंबर से होने वाली है। आंदोलन के जरिए अभ्यर्थी बिहार सरकार से सातवें चरण की शिक्षा बहाली को लेकर गुहार लगाएंगे।
महाआंदोलन का ऐलान
बता दें कि शिक्षक अभ्यर्थियों का आंदोलन काफी लंबे समय से चलते आ रहा है। 7वें चरण के अभ्यर्थियों की सीधी मांग है कि उनकी नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए। वहीं पिछले दिनों भी अभ्यर्थियों ने पटना के गर्दनीबाग में अपने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने डिप्टी CM तेजस्वी यादव से भी अपने मांगों को लेकर आवाज उठाई थी, तब तेजस्वी यादव ने उन्हें आश्वासन भी दिया था। वहीं अबतक इसपर कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया गया है। बता दें कि बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र की शुरुआत भी 13 दिसंबर से होने वाली है। और उसी दौरान अभ्यर्थी यह आंदोलन करने जा रहे हैं।