बिहार के DGP SK Singhal को Patna High Court के मुख्य न्यायाधीश के नाम पर फर्जी कॉल कर पैरवी करने के मामले में IPS आदित्य कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। IPS आदित्य कुमार अब निगरानी की रडार में आ गए हैं। आज सुबह से निगरानी की टीम उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उनके पटना, गाजियाबाद और मृत स्थित ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी जारी है। आय से अधिक संपति रखने को लेकर निगरानी ने IPS आदित्य कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। विशेष निगरानी इकाई के ADG नैय्यर हसनैन खान ने इस छापेमारी को लेकर जानकारियां साझा की हैं। उन्होंने बताया कि एक करोड़ 37 लाख 18 हजार 114 रुपए के करीब आय से अधिक संपति रखने की जानकारी उन्हें मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।
फरार हैं IPS आदित्य कुमार
फर्जीवाड़े मामले में IPS आदित्य कुमार फिलहाल फरार चल रहे हैं। जांच एजेंसियां लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है। उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन भी किया है। फिर भी अभी तक उन्हें दबोचा नहीं जा सका है। यूपी पुलिस भी SIT गठन कर IPS आदित्य कुमार की तलाश में जुटी हुई है। उन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। EOU भी IPS आदित्य कुमार की संपति कुर्की करने की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं दूसरी और निगरानी ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।