छपरा में ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता, जो 7 दिसंबर 2022 से 12 दिसंबर 2022 तक अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा, मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली है। इसके लिए जिला शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव ने टीम के सदस्यों को सफलता के लिए शुभकामना दिया। इसके साथ ही JP विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी सभी सदयों को शुभकामनाए दी।
रीवा के लिए रवाना हुई टीम
बता दें कि दिनांक 1 दिसंबर 2022 को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के सीनेट हॉल में अंतर महाविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजेन्द्र महाविद्यालय के रंधीर कुमार सिंह, द्वितीय स्थान सागर कुमार ,पी सी विज्ञान महाविद्यालय, तृतीय स्थान शुभंकर कुमार, राजेंद्र महाविद्यालय, चतुर्थ स्थान सन्नी कुमार जगलाल चौधरी महाविद्यालय, पंचम स्थान आदित्य कुमार राजेन्द्र महाविद्यालय को प्राप्त हुआ । प्रतियोगिता में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ही ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है।