[Team Insider ] राजधानी रांची में 31 दिसम्बर की रात लोग 2021 की विदाई और नए साल की स्वागत के लिए होटलों, क्लब में सेलिब्रेशन करने को लोग उमड़े. इस मौके पर लोगो में बहुत उमंग और जोश दिखा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना गाइड लाइन के तहत होटलों में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई थी .
रंगीन रोशिनी से रोशन हुआ होटल
राजधानी रांची में 31 दिसम्बर की रात 8:00 बजे से ही होटलों ,क्लब में लोग पहुंचने लगे. रंगीन रोशनी से पूरा आयोजन जगमग रहा था. वही लजीज व्यंजन के स्टाल भी लगाए गए थे. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ जमकर व्यंजनों का लुप्त उठाया. कई होटलों में नए साल को लेकर खास थीम रखा गया था और कहीं-कहीं नए साल के स्वागत के लिए पायरोटेक्निक आर्ट के जरिए रंगीन आतिशबाजी का आकर्षक चमक बिखेरी गई. लोगो में नए साल को लेकर काफी उत्साह दिखा . वही लोग गानों के बोल पे जमकर थीरके. रात 12 बजते ही लोग जोश में एक दुसरे को हैप्पी न्यू इयर की बधाई दी. लोग फैमिली और दोस्तों के साथ जमकर नए साल का जश्न मानते रहे .
न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए जारी गाइडलाइन्स
हालांकि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से गाइडलाइन्स जारी की गई थी. जहा होटलों कल्ब में 50 फीसदी ही लोगो की एंट्री की बात कही गई थी . कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए नए साल का जश्न मनाया गया .कई जगह न्यू इयर पार्टी के लिए होटल क्लब में एंट्री के लिए वैक्सीनेशन की सर्टिफिकेट दिखने के बाद ही एंट्री दी जा रही थी . पूरी रांची न्यू इयर के सेलिब्रेशन के रंग में डूबी रही और लोगो में बहुत ख़ुशी और उत्साह दिखा. वहीं अगर सुरक्षा की बात करें तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस प्रशासन द्वारा किये गए थे . लोगो को समस्या न हो इसके लिए भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किये गये थे.