बिहार में उपचुनाव के परिणाम की घोषणा हो गई है। चुनावी दौर के बीच JDU इस मुकाबले में पीछे रह गई। आज के इस चुनाव में BJP के केदार गुप्ता ने 3632 वोटों से जीत हासिल की। वही JDU के दावे के बावजूद भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने JDU से बड़ी मांग कर दी। BJP ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर दी है।
लालू के नाम पर इमोशन कार्ड खेला
सुशील मोदी ने कहा है कि कुढ़नी उपचुनाव में आखिरकार बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। इससे पहले भी बीजेपी ने गोपालगंज में भी जीत हासिल की थी। इस चुनाव के अंदर महागठबंधन ने अपनी सारी ताकत झोंक दी थी, बाबजूद इसके JDU जीत हासिल नहीं कर सकी। सुमो ने यह भी आरोप लगाया कि कुढ़नी में महागठबंधन के तरफ से लालू के बीमारी का भी दुरुपयोग किया गया। लालू यादव के नाम लेकर इमोशन कार्ड खेला गया। जहां नीतीश कुमार ने भी खुद यहां चुनावी सभा की। यह चुनाव जदयू के लिए सबसे बड़ा चुनाव था। सुशील मोदी ने यह तक आरोप लगाया कि JDU ने जीत हासिल करने के लिए पैसों का उपयोग किया । लेकिन, इसके बावजूद यहां की जनता ने उनका भरोसा नहीं किया।
अब नीतीश का वोट बैंक नहीं रहा
सुमो ने नीतीश के एक एक्शन को दोहराते हुए कहा कि कुढ़नी उपचुनाव के परिणाम के बाद अब सीएम को अब इस्तीफा दे देना चाहिए। चूंकि जिस तरह नीतीश ने खुद से 2014 के लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद इस्तीफा दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव के बाद उनको समझ जाना चाहिए कि उनका वोट बैंक नहीं रहा।