रांची के कोतवाली थाना इलाके में स्थित नूर नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा देखा। जिसकी सूचना तुरंत कोतवाली थाना को दी गई मौके पर आकर कोतवाली थाना ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। हालांकि पुलिस ने बताया है युवक पर कोई चोट का निशान नहीं मिला। मृतक की पहचान छोटा तालाब के पास रहने वाले राज के रूप में हुई है। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
इसे भी पढ़ें: Chatra: अब डायबिटिज पीड़ित भी खा सकेंगे आलू, जानिए कैसे
पुलिस इलाके की खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
वहीं मौके पर आकर परिजनों ने पुलिस को बताया कि यह हत्या है लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस आसपास इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में लगी है, ताकि पता चल सके कि मृतक के साथ कौन-कौन इस निर्माणाधीन मकान में आया था जिससे हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है।