साइबर अपराधियों ने अब हजारीबाग के जिला आपूर्ति कार्यालय को अपना निशाना बनाया है। सबसे पहले तो साइबर अपराधियों ने डीएसओ अरविंद कुमार का लॉगिन हैक कर लिया। फिर सैकड़ों की संख्या में फर्जी राशन कार्ड जारी कर दिया। इससे जिला आपूर्ति कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई है। साइबर अपराधियों ने ग्रीन कार्ड को पीएचएच में कन्वर्ट कर दिया है।
ग्रीन कार्ड को बिना कोटा ही गुलाबी कार्ड में बदला
ग्रीन कार्ड उनका बनता है, जो गरीब तो हैं, लेकिन कोटा नहीं होने के चलते उनका गुलाबी कार्ड नहीं बनता है। कोटा खाली होते ही ऐसे ग्रीन कार्ड को गुलाबी में बदल दिया जाता है। हैकर्स ने सैंकड़ों की संख्या में ऐसे ग्रीन कार्ड को बिना कोटा ही गुलाबी कार्ड में बदल दिया है। गुलाबी कार्ड पर परिवार के हर सदस्य को एक रुपए किलो की दर से पांच-पांच किलो सामग्री मिलती है। इस तरह के साइबर अपराध हजारीबाग के अलावा देवघर और गिरिडीह से भी हो चुके हैं।