जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्रों की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। जहां छात्रों ने उपायुक्त के समक्ष स्कूल की सच्चाई को रखा तो प्रधानाध्यापिका ने छात्रों के साथ पिटाई कर सच बोलने की सजा दे डाली। दरअसल विद्यालय के बच्चों को उपायुक्त से मिड डे मिल की सच्चाई बतायी जिसकी सजा प्रधानाध्यापिका सरोज सोरेन ने सच बताने वाले बच्चों को बांस की छड़ी से जमकर पीटाई कर दी। इस दौरान स्कूल के कई बच्चे घायल हो गए। इस बारे में जब प्रिंसिपल सरोज से बात करने की कोशिश की गई तो वह बात को टालती रही और पिटाई की बात से इंकार कर दिया। लगभग 150 बच्चों पर मात्र 2 शिक्षक वाले इस स्कूल के बच्चों के परिजन सोमवार को स्कूल खुलने पर इसकी शिकायत लेकर पहुंचे।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: जमानत के लिए पूजा सिंघल को करना होगा और इंतजार, दो जनवरी को होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को जारी किया नोटिस
स्कूल में निरीक्षण के लिए आई थी डीसी मैडम
स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा पायल ने बताया कि बीते दिनों डीसी मैडम स्कूल में निरीक्षण के लिए आई थी। इससे पहले प्रिंसिपल सरोज ने सभी बच्चों को यह कहने को कहा कि उन्हे मिड डे मिल में दो अंडे दिए जाते है। निरीक्षण के दौरान कुछ बच्चों ने डीसी मैडम को सच बताया कि उन्हे दो की जगह एक ही अंडा मिलता है। इसके अलावा स्कूल में पढ़ाई भी नही होती है। स्कूल में दो टीचर है जो पढ़ने की बजाय मोबाइल पर लगी रहती है। डीसी मैडम के जाने के बाद सरोज मैडम ने सभी बच्चों की बांस से पिटाई की। वहीं परिजनों ने बताया कि शनिवार को बच्चों को प्रिंसिपल द्वारा पीटा गया है। रविवार को स्कूल बंद होने के कारण वे लोग आज शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे जहां प्रिंसिपल कुछ कहने को तैयार नहीं है।