शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अध्यक्षता में शिक्षा विभाग का समीक्षा बैठक रांची के डोरंडा स्थित मंत्री के सरकारी आवास पर आयोजित की गई है। इस बैठक में शिक्षा विभाग के सचिव के रवि कुमार, राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमार पासी सहित अन्य आलाधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में पोषाहार योजना, स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति, मॉडल स्कूल के कामकाज की समीक्षा की गई। बैठक में शिक्षा से संबंधित कई अहम विषयों पर चर्चा की गई है। वहीं कई योजनाओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: हाईकोर्ट से ढुल्लू महतो को मिली राहत, यौन शोषण और रेप केस में निचली अदालत में ट्रायल पर 19 दिसंबर तक रोक
शिक्षा विभाग को किया जा रहा है दुरुस्त
बैठक के उपरांत शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा आज की समीक्षा बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर अधिकारियों से बातचीत की गई है। सरकारी स्कूलों में डीबीटी के माध्यम से कई बच्चों तक पोशाक के पैसे नहीं पहुंच पाते हैं और राशि भी कम है। इस पर भी काम करने की जरुरत है। इसे सुधार करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया गया है। राज्य भर में चल रहे एमडीएम को लेकर भी बेहद नाराजगी है। इसके साथ 50 हजार शिक्षक नियुक्ति को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया। जल्द से जल्द इसकी वैकेंसी निकाली जाएगी। विभागीय स्तर पर कार्य हो चुके हैं। वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को दुरुस्त किया जा रहा है। इसके साथ कई और अच्छे कदम शिक्षा में सुधार लाने के लिए किया जा रहा है।
बिजली आपूर्ति में नहीं आनी चाहिए कोई समस्या
झारखंड में बिजली व्यवस्था को देखते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो आवास पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में झारखंड विद्युत निगम लिमिटेड के जीएम केके वर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। राज्य में बिजली आपूर्ति में लगातार कई दिनों से बाधित को लेकर शिक्षा मंत्री ने साफ तौर पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया और कहा कि झारखंड में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए।
जैनामोड़, चंदनकियारी और गिरिडीह में थर्मल पावर ग्रिड बनकर तैयार है। इसे आज से ही बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया। वहीं जीएम केके वर्मा ने राधानी में जीरो कट पवार की बात कही। साथ ही यह अश्वासन दिया कि झारखंड के हरेक जिले में जल्द ही 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी।