बिहार में निगरानी की टीम पूरी तरह सजग है। आए दिन घूसखोर कर्मचारियों का पर्दाफाश हो रहा है। नया मामला पटना से आ रहा है। यहां बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) – 14 के कांस्टेबल और इसी बटालियन के एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार को रंगे हाथ पकड़ा है। गिरफ्तार कांस्टेबल पर सस्पेंड हुई महिला कांस्टेबल से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने की बात सामने आई है।
20 हजार रिश्वत लेते धराए कांस्टेबल
मिली सूचना के मुताबिक निगरानी टीम ने हरेंद्र कुमार के एक साथी कांस्टेबल को भी अपने कब्जे में लिया है। फिलहाल दोनों कांस्टेबल से इस मामले में पूछताछ जारी है। निगरानी टीम के इस कार्रवाई से हलचल काफी तेज हो गई है।
सस्पेंशन खत्म कराने के आवाज में मांगा था घूस
मिली जानकारी के मुताबिक मधुमाला नाम की एक महिला कांस्टेबल ने रिश्वत लेने की शिकायत निगरानी विभाग को दी थी। इनकी पोस्टिंग भी BSAP-14 में ही है। लेकिन किसी कारण से उन्हें कमांडेंट ने कुछ दिनों पहले सस्पेंड कर दिया था। आरोप है कि महिला कांस्टेबल के सस्पेंशन को खत्म कराने के और पूरा मामला रफा-दफा कराने के लिए हरेंद्र कुमार सेटिंग के लिए रिश्वत की मांग की थी।