Team Insider: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम चार्जस(ATM Charges) बढ़ाने को लेकर आदेश जरी किया हैं।
ATM के बढ़े सर्विस चार्जेज
ATM आज यानि 1 जनवरी 2022 से अपनी सेवा शुल्क बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जिसके मदद से ग्राहक मुफ्त नकद लेनदेन कर सकें। आपको गैर-नकद उद्देश्यों के लिए 1 रुपये से अधिक का भुगतान करना होगा।
RBI ने किया नोटिस जारी
आरबीआई की नोटिस के अनुसार 1 जनवरी, 2022 से बैंकों को 20 रुपये के बजाय 21 रुपये चार्ज करने की अनुमति दी गयी है। ग्राहक अपने खुद के बैंक एटीएम से हर महीने पांच मुफ्त Transactions कर सकेंगे । साथ ही दूसरें बैंक के एटीएम से मुफ्त ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। मेट्रो केंद्रों में 3 Transactions और गैर-मेट्रो केंद्रों में 5 Transactions की ही अनुमति होगी।
क्यों बढ़ी सेवा शुल्क
आरबीआई ने ATM charges के इन बदलावों को 1 जनवरी, 2022 से लागु करने का नोटिस जरी किया है। इसे एटीएम को स्थापित एवं रखरखाव को ध्यान में रखते हुए बदला गया हैं।