धनबाद- गोविंदपुर मुख्य सड़क मार्ग पर दो दिन पहले हाइवा और ट्रक की भिड़ंत में ट्रक में बैठे 3 लोगों समेत हाइवा चालक की मौत हो गयी थी। बड़ी मशक्कत के बाद हाइवा और ट्रक में फंसे मृतकों के शव को निकाला गया था। पोस्टमार्टम होने के पश्चात हाइवा चालक के शव को लेकर परिजनों ने निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहताडीह मोड़ पर हाइवा का परिचालन बंद कर दिया।
प्रबंधन की तरफ से नहीं हुई सकारात्मक पहल
हालांकि प्रशासन ने जाम स्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन परिजन मुआबजे की मांग पर अड़े हुए थे। मौके पर उपस्थित जिप सदस्य संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस हाइवा चालक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है, वो हाइवा निरसा के एमपीएल के अधीन चलता था। इसीलिए परिजन मुआबजे की मांग कर रहे हैं, लेकिन बड़े दुःख की बात है कि कल रात से मृत चालक के शव को सड़क पर रखकर लोग बैठे हुए हैं, लेकिन प्रबंधन की तरफ से कोई भी सकारात्मक पहल अभी तक नही की गई है जो काफी निराशाजनक है।