बिहार में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजद के तेजस्वी यादव को बिहार का अगला सीएम घोषित कर दिया है। मौके-बेमौके कई बार तेजस्वी को साफ तौर पर अपना उत्तराधिकारी बताने वाले नीतीश कुमार की दरियादिली अब उनकी ही पार्टी की नजर में खटकने लगी है। JDU के नेता नीतीश कुमार को अपना नेता तो मानते हैं लेकिन हर फैसला लेने की स्वतंत्रता नहीं दे रहे। तेजस्वी यादव को अगला सीएम बनाने की बात पर तो बगावत का बिगुल भी बजने लगा है।
हो गया ऐलान,नीतीश के सियासी वारिस बनेंगे तेजस्वी
उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश की बात नकारी
JDU में उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) का कद टॉप के नेताओं में गिना जाता है। JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश कुमार द्वारा तेजस्वी यादव को अगला सीएम बनाने पर साफ कह रहे हैं कि यह फैसला नीतीश कुमार नहीं कर सकते। उपेंद्र कुशवाहा ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने नीतीश कुमार को नेता अभी बनाया है। लेकिन उनकी बात ही अंतिम होगी, ऐसा नहीं है। अगला सीएम कौन बनेगा, ये पार्टी तय करेगी।
नीतीश के बयान से JDU नाराज
एनडीए छोड़ने के बाद कई मौके ऐसे आए हैं, जब नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को अगला सीएम बनाने की बात की है। दो दिन पहले तो नीतीश कुमार ने यहां तक कह दिया कि 2025 में तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के नेता होंगे। नीतीश कुमार की इस बात का ही असर है कि राजद के नेता नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार बताते नहीं थक रहे। लेकिन JDU नीतीश कुमार के इन बयानों से नाराज दिख रही है। JDU संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि अभी हमलोग का फोकस 2024 के लोकसभा चुनाव पर है।