ऑल इंडिया होमगार्ड एसोसिएशन के बैनर तले देशभर के होमगार्ड जवान अपने लंबित मांगो को पूरा किये जाने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देंगे। इसकी तैयारियों को लेकर एक बैठक जमशेदपुर होमगार्ड एसोसिएशन ने बुधवार को किया।
19 दिसंबर को जंतर मंतर पर देंगे धरना
इसे भी पढ़ें: Dhanbad: आकर्षक झांकियों के साथ BBMKU युवा महोत्सव ‘अंतर्नाद’ का आगाज
देशभर के होमगार्ड जवानों पर स्वयंग सेवी संगठन होने का तगमा हटाए जाने की मांग को लेकर यह धरना आगामी 19 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर दिया जा रहा है। जमशेदपुर के होमगार्ड जवानों ने कहा की ज़ब भी इन्हे नियमित करने और राज्य सरकार कर्मचारी घोषित करने की मांग उठती है, तब स्वयंग सेवी संगठन होने की बात कहकर इन्हे अधिकार से वंचित किया जाता है और इसे हटाए जाने, जवानों को राज्य सरकार के कर्मचारी घोषित करने और सामान काम सामान वेतन की मांग को लेकर यह धरना दिया जायेगा।