भारतीय टीम इन दिनों बांग्लादेशी दौरे पर है। जिनमे भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे सीरिज खेली गई, जिसमे भारत को इस सीरिज से हाथ धोना पड़ा। वही अब दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच होनी है। जिसके पहले दिन यानि आज मंगलवार को पहला मैच खेला गया। इस मैच में टॉस जीत कर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी कर टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं। वही इस मैच में चेतेश्वर पुजारा शतक बनाने से चुक गए, वही ऋषभ पंत भी अपना अर्ध शतक पूरा नहीं कर पाए। भारतीय टीम ने कुल 90 ओवेरों में 278 रन बना पाई।
पुजारा का 34वां अर्धशतक
आज के इस मैच में ओपनिंग करने आये शुभमन गिल और कप्तान केएल राहुल की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल ने जहाँ 40 गेंदों में 20 रन सकोरे किया। वही राहुल 54 गेंदों में 22 रन बना कर बैक टू पवेलियन हो गए। वही प्ले ग्राउंड में विराट और चेतेश्वर पुजारा आये। विराट का बल्ला इस मैच में भी नहीं चला। वह केवल 5 गेंदों में 1 रन ही बना पाए। तब गेम को अपने हाथों में लेकर पुजारा ने 203 गेंदों में 90 रन बना लेकिन वह अपने शतक से चूक गए। दूसरी ओर श्रेयश अय्यर ने 169 बॉल्स में 82 रन की नाबाद पारी खेली। जबकि रिषभ पन्त ने 45 गेंद में 46 रन बना कर अर्ध शतक से चुक गए। पुजारा ने श्रेयस अय्यर के साथ 5वें विकेट लिए 149 रनों की पार्टनरशिप की है। पुजारा ने अपना 34वां अर्धशतक बनाया। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए। मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश : जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और इबादत हुसैन।