छपरा के बाजार समिति में सबसे बड़े सुपरमार्केट ‘ए टू जेड’ के दूसरे शाखा का भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर संजीत कुमार ने उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम गगन कुमार समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। उद्घाटन के दौरान रीजनल मैनेजर संजीत कुमार ने कहा कि छपरा शहर में यह अब तक का सबसे बड़ा सुपर मार्केट है, जो एसबीआई के सहयोग से खोला गया है। इसका पहला ब्रांच एसबीआई के सहयोग से ही 2019 में दरोगा राय चौक खोला गया था।
उसकी सफलता के बाद आज बाजार समिति में पुनः इसके नए ब्रांच का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक सारण जिले व्यवसायियों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। वहीं स्टोर के मालिक अजीत सिंह ने कहा कि छपरा के लिए यह बड़ी उपलब्धि है, ‘ए टू जेड’ सुपरमार्केट में किराना से लेकर घरेलू उपयोग, दिनचर्या में उपयोग होने वाले सामानों से लेकर हर तरह के समान उपलब्ध हैं। साथ ही ग्राहकों के लिए तमाम तरह के ऑफर्स भी शुरू किये गए हैं। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान आनंद कुमार, प्रिंस कुमार, विजय सिंह, मोहित, उपेंद्र सिंह, समाजसेवी मिंटू सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे
नीतीश को शराब माफिया बताने वाले तेजस्वी के बदले सुर, ‘जो पिएगा वो मरेगा’ वाली बात का किया समर्थन