सारण शराबकांड को लेकर बिहार में सियासी हंगामा मचा हुआ है। जैसे-जैसे जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उसी तरह इस मुद्दे पर सियासत का ग्राफ भी ऊपर चढ़ाता जा रहा है। विपक्ष तो विपक्ष अब महागठबंधन में शामिल दलों के तरफ से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आवाज बुलंद की जा रही है। नीतीश कुमार के बयान ‘जो पयेगा वो मरेगा’ के बाद सियासी कोहराम और ज्यादा बढ़ गया है। सारण शराबकांड के लिए विपक्ष नीतीश कुमार को दोषी ठहराने में लगा है। वही महागठबंधन में शामिल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी और राजद के पूर्व विधायक अनिल सहनी भी अब नीतीश कुमार घेरते नजर आ रहे हैं।
सारण शराबकांड पर छिड़ी सियासी जंग में PK की एंट्री, निशाने पर नीतीश, BJP और RJD
मुआवजे की मांग
जीतन राम मांझी हमेशा ही शराबबंदी के खिलाफ बोलते ही रहते है। अब इतना बड़ा कनद होने के बाद वो भला कैसे चुप रह सकते थे। जीतन राम मांझी ने सारण शराब्कनद को लेकर दुख जाताते हुए। मृतकों के परिजनों के लिए बिहार सरकार मुआवजे की मांग की। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को वापस लिया जाना चाहिए। वही ताड़ी को दारू के कैटेगरी में ना रखने की बात को भी उन्होंने दोहराया। बता दें कि बीते दिन गुरुवार को जीतन राम मांझी बिहार के राज्यपाल फागु चौहान से भी मिले थे। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से शराबबंदी कानून को लेकर शिकायत की थी। साथ ही सारण शराबकांड में दोषी लोगों को सजा दिलाने की मांग भी की थी।
‘शराब के माध्यम से हो रहा नरसंहार‘
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यदाव भले नीतीश कुमार के सुर में सुर मिला रहे हो पर राजद के नेताओं की राय उनसे बिलकुल भिन्न है। राजद के पूर्व विधायक अनिल सहनी ने भी शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। उन्होंने कहा कि मैंने लगातार शराबबंदी के खिलाफ आवाज उठाया है। जब हम विपक्ष में थे तब भी और जब आज साथ में हैं तब भी कहते रहे की इसकी समीक्षा होनी चाहिए। सारण की घटना का जीकर करते हुए उन्होंने कहा कि आज तक हम सुनते थे की अगड़े पिछड़े में नरसंहार हुआ ,दलित और पिछड़े के बीच नरसंहार हुआ , बैकवर्ड फॉरवर्ड के बीच नरसंहार हुआ।
पर आज पहली बार देख रहे हैं की शराब के माध्यम से नरसंहार हुआ। शराबकांड में दलित शोषित,पिछड़ा ,अतिपिछड़ा की ही मौत अधिक संख्या में हुई है । मैं पुनः नीतीश कुमार जी से आग्रह करता हूं की अपना जिद छोड़ें और इसपर पुनः समीक्षा करें ।