जमशेदपुर के मानगो सिधु कान्हू स्कूल मुख़्य सड़क प्रवेश द्वार से बसुंधरा स्टेट और आगे के पथ विक्रेताओं को तीन लोग आकर दुकान को जेसीबी से तोड़ने की धमकी देकर गए। फुटपाथ दुकानदारों ने पूछा तो महिला दुकानदारों से भी बदतमीजी की गई। नेशनल हॉकर फेडरेशन के जिला सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने कहा बिना किसी नोटिश के इस तरह की कार्रवाई की निंदा की है। किस आधार पर और किस बिभाग के लोग महिलाओं से इस तरह बदसलूकी किए इसकी जांच की मांग उपायुक्त महोदया से की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Lohardaga: नक्सलियों पर पुलिस के साथ एनआईए की भी निगरानी, सफाया को लेकर बनाए जा रहे रणनीति
दुकानदारों ने जताया विरोध
सभी दुकानदारों ने विरोध जताया। एक तरफ लोन दिया गया बेंडिंग सर्टिफिकेट झारखंड सरकार द्वारा दिया गया। दूसरी तरफ डराया धमकाया जा रहा है। दुकानदार ने कहा वे सड़क चौड़ीकरण में सहयोग किये है और आगे भी करेंगे। वे सड़क छोड़कर पीछे दुकान लगाकर जीविका चलाना चाहते हैं जब तक उनको वेंडिंग जोन में व्यवस्तिथ नही किया जा रहा तब तक उनको परेशान न किया जाय। पीएम स्वनिधि का लोन कैसे भरेंगे। घर कैसे चलाएंगे क्योंकि वर्षो से दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।