छपरा में जहरीली शराब से हो रही मौत को लेकर बिहार में सियासत का माहौल काफी गर्म है। हर तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर सवाल उठ रहे है, उनके पुतले जलाये जा रहे है। दूसरी ओर विपक्ष लगातार नीतीश कुमार से माफी की मांग और मरने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रही है। बीते दिन शुक्रवार को एलजेपी(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पहुँचते ही चिराग ने भी नीतीश कुमार पर जम कर प्रहार किया। वही आज शनिवार को एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान छपरा के मशरक पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात की। इस दौरान भी चिराग ने नीतीश कुमार को इस घटना का जिम्मेवार बरताया, साथ ही चिराग ने नीतीश से इस्तीफे की मांग कर दी।
फूट-फूटकर रोई महिला
चिराग पासवान ने पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त किया। इस दौरान एक महिला उन्हें पकड़कर फूट-फूटकर रोने लगी। उसने अपना दर्द बयां किए, जिसे सुनकर चिराग काफी भावुक हो गए। इन सभी परिस्थितियों को देखकर चिराग ने नीतीश कुमार का खूब विरोध किया। उन्होंने कहा कि छपरा में जो हाल हुआ है उसके जिम्मेवार नीतीश कुमार ही है। छपरा में लोगों की शराब से मौत नहीं बल्कि उनकी हत्या हुई है।
शराबबंदी कानून ही नीतीश को गद्दी से उतरेगा– चिराग
चिराग ने वहां मौजूद लोगों व मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर इस मामले में FIR हो तो नीतीश कुमार पर भी हो। चूँकि नीतीश कुमार ही इस घटना के असल कारण है। इसके साथ ही LJP(R) राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून फेल है। मुख्यमंत्री के बयान से स्पष्ट है कि शराबबंदी कानून ही इन्हें गद्दी से उतारेगा। दरअसल नीतीश कुमार ने विधानसभा में इस घटना पर कहा था कि ‘जो पिएगा वो मरेगा’। नीतीश के इस बयान को लेकर ही बिहार के राजनितिक मौहौल में हलचल बनी हुई है।