बिहार में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया। रविवार को नालंदा में टूटी हुई ट्रेन की पटरी से कई ट्रेनें गुजर गई। हालांकि अच्छी बात ये रही की कोई भी ट्रेन हादसे शिकार नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने टूटी हुई पटरी की सुचना गेटमैन को दी। जिसके बाद गेटमैन ने इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी। रेलवे के अधिकारी तकनीकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पटरी की मरम्मत की। इसके बाद पुन: ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हुआ।
राहुल गांधी पर BJP का बड़ा तंज, बिलावल भुट्टो से की तुलना
ग्रामीणों की सजगता से टला हादसा
मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले टूटी हुई पटरी को आस -पास के ग्रामीणों ने देखा। उनकी सूचना के बाद ही मरम्मत शुरू की गई। गनीमत ये रही की रेलवे द्वारा तत्परता दिखा कर कार्रवाई की गई वरना एक बड़ा रेल हादसा हो सकता था। हालांकि टूटी पटरी के नजर में आने से पहले कई ट्रेनें उससे गुजर चुकी थी। जिसमें श्रमजीवी समेत एक और एक्सप्रेस ट्रेन शामिल थी। पटरी टूटी होने की जानकारी मिलने के बाद आज यानी रविवार को लोकल ट्रेनों का परिचालन को बंद कर दिया गया था।
साथ ही कई मालगाडियों के परिचालन पर भी रोक लगाया गया था। ग्रामीणों से सुचना मिलाने के बाद गेटमैन ने रेलवे अधिकारियों से शिकायत की। जिसके बाद पटरी की मरम्मत की गई। रेलवे अधिकारी सुधांशु कुमार निराला पटरी मरम्मत किए जाने की जानकरी दी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ग्रामीणों की सजगता के वजह से एक बड़ा रेल हादसा टल गया।