बिहार में सारण शराब कांड को लेकर पहले से ही सियासी हडकंप मचा हुआ है। वही इन सब के बीच एक निजी न्यूज चैनल का स्टिंग ऑपरेशन सामने आया है। जिसने बिहार की सिआसत को और गर्म कर दिया है। ये स्टिंग ऑपरेशन बिहार सरकार की टेंशन बढ़ाने वाला है। इस स्टिंग ऑपरेशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सत्ता में शामिल राजद के ही एक एमएलसी शराबबंदी की पोल खोलते हुए दिख रहे हैं। दरअसल राजद एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी ने इस स्टिंग ऑपरेशन में ऐसी-ऐसी बात कही है, जिसको सुनने के बाद बिहार की सियासत में हडकंप मचना स्वाभाविक है।
राजद एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी ने स्टिंग ऑपरेशन में इस बात को स्वीकार किया है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है। उनका कहना है कि बिहार में शराब भगवान के जैसा हो गया है। जो है तो सब जगह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है। साथ ही उन्होंने यहाँ तक कह दिया है कि खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शराब पीते हैं। इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद से विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर अपना हमला और तेज कर दिया है। वही एलजेपी(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है।
बिहार के नए DGP RS भट्टी ने ग्रहण किया पदभार, अपराध नियंत्रण को बताई प्राथमिकता
‘मौत के लिए सिर्फ नीतीश जिम्मेदार’
चिराग पासवान ने एक बार फिर से शराबबंदी कानून असफल बताया है और इसके लिए उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि किसी भी कानून को बनाए रखने का काम गृह विभाग का होता है। बिहार का गृह विभाग खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है। लेकिन फिर भी बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल है। लगातार बिहार के लोगों की जहरीली शराब के कारण मौत हो रही है। इसकी जवाबदेही से नीतीश कुमार भाग नहीं सकते हैं। चिराग पासवान ने आगे कहा कि सारण में जहरीली शराब से हुई मौत के लिए सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं। बता दें कि चिराग पासवान कई बार लोकसभा में भी शराबबंदी का मामला उठा चुके हैं। वही सारण शराबकांड के बाद बिहार के राज्यपाल से मिलकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी कर चुके हैं।