[Team Insider] राज्य में विकास कार्यों की निगरानी के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर 20 सूत्री समिति का गठन जल्द होगा । इस 20 सूत्री कमेटी के गठन का खाका तैयार हो चुका है । गठबंधन दलों में इसको लेकर सहमति बन गई है। कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चर्चा की है । 20 सूत्री कमिटी के गठन से कार्यकर्ताओं को विकास कार्यों से जोड़ा जाएगा।
मंत्रियों के बीच बांटे गए प्रभार
गठबंधन दलों में झामुमो के पास 13 जिला कांग्रेस के पास 10 जिला पर राजद के पास 1 जिला होगा। वही इन जिलों और प्रखंड स्तर पर 20 सूत्री कमेटी में 9 सदस्य होंगे। जिस दल के पास जो जिला होगा, उसमें उनके छह सदस्य रहेंगे । वहीं दूसरे घटक दलों से तीन सदस्य लिए जाएंगे। 20 सूत्री के लिए मंत्रियों के बीच प्रभार पहले ही बांट दिए गए हैं।
स्टीफन मरांडी को बनाया गया कमेटी का उपाध्यक्ष
झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी को 20 सूत्री कमिटी का उपाध्यक्ष बनाया गया है । इस कमेटी में दो दर्जन से ज्यादा प्रतिनिधियों को शामिल करना है । स्टीफन मरांडी ने कहा कि राज्य 20 सूत्री का गठन किया जा रहा है । इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत हेमंत सोरेन से चर्चा की गई है | इसके बाद इस कमेटी पर फैसला लिया जाएगा।
2500 कार्यकर्ताओं को मिलेगा मौका
बात करें तो इस 20 सूत्री गठन से सरकार के गठबंधन दलों के ढाई हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा । पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ पाएगी 260 प्रखंडों में 2500 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे । वहीं 24 जिलों में 9 सदस्य कमेटी बनेगी । जिला समिति में उपाध्यक्ष सहित नौ लोग होंगे वही प्रखंड में अध्यक्ष सहित 9 सदस्य होंगे।