आम इस्तेमाल में आने वाली Paracetamol और Amoxycillin जैसी दवाओं की कीमत अब कम होगी। नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) समीक्षा के बाद दवाओं के कीमत पर फैसला लिया है। NPPA ने 127 दवाओं के कीमत की सीमा तय की है। इनमें Paracetamol, Amoxycillin, Rabeprazole जैसी दवाएं शामिल हैं। 2022 में यह पांचवी बार है जब दवाओं की कीमत कम करने का निर्णय लिया गया है।
भाजपा ने शराबियों में भी ढूंढ़ ली जाति, अब क्या करेंगे नीतीश
Paracetamol की कीमत 25 फीसदी कम
अभी Paracetamol (650 एमजी) 2.3 रुपए प्रति टैबलेट की दर से बिक रही है। अब इसकी कीमत 25 फीसदी कम की गई है। यानि अबParacetamol की कीमत 1.8 रुपए प्रति टैबलेट तय की गई है। साथ ही Amoxycillin और Potassium Clavulanate की कीमत 22.3 रुपए प्रति टैबलेट से कम होकर 16.8 रुपए प्रति टैबलेट तय हुई है। 400 एमजी Moxifloxacin 31.5 रुपये प्रति टैबलेट से कम होकर 22.8 रुपये प्रति टैबलेट पर आ गई है।
जनवरी तक नए प्राइस टैग मार्केट में
बंगाल कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) के सचिव सजल गांगुली ने मीडिया को बताया कि नए प्राइस टैग जनवरी के अंत तक आएंगे। उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर नई कीमतों के साथ दवाओं को बाजार में आने में एक महीने का समय लगता है। हमें अगले महीने के अंत तक नया स्टॉक मिल जाना चाहिए।’