देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार पूरी सजग है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाई-लेवल मीटिंग कर के राज्यों को कोरोना के प्रति सतर्क रहने और जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है। वही बिहार में भी सरकार ने कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ के संरक्षक जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री मोदी से बड़ी मांग की है।
ट्वीट के जरिए की मांग
दरअसल मांझी अक्सर अपने बयानबाजी को लेकर चर्चा का विषय बने रहते है। इस बार मांझी ने PM मोदी से ही मांग कर दी। उन्होंने कोरोना से बढ़ते संक्रमण को लेकर कहा कि चीन से भारत आने वाली फ्लाइट पर रोक लगाने कि जरूरत है। उन्होंने कहा कि चीन से आने वाले लोगों से यह संक्रमण और फ़ैल सकता है। इसी को लेकर विमान में आने पर रोक राष्ट्रहित में होगा। जीतन राम मांझी ने इस बात को अपने ट्विटर के जरिए शेयर किया है। बीते दिन बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने वरिष्ठ अधिकारियों और एक्सपर्ट के साथ बैठक की। जिस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, पर भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमने लोगों को सावधानी बरतने और अलर्ट रहने का निर्देश दे दिया है।