बिहार में नए DGP RS Bhatti के आने के बाद उनके सख्त रवैए की कहानियां खूब सुनाई जाने लगीं हैं। लेकिन लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को RS Bhatti पर संदेह है। गुरुवार को पटना पहुंचे चिराग पासवान ने आरएस भट्टी से उम्मीद होने की तो बात कही। लेकिन साथ ही यह भी कहा कि उनके उपर नीतीश कुमार हैं जो सीएम होने के साथ गृह मंत्री भी हैं। इस कारण आरएस भट्टी भी बिहार के लिए कुछ नहीं कर पाएंगे।
RJD को नहीं है Nitish पर भरोसा, बिना पाए समर्थन गिरवी नहीं रखना चाहती पार्टी!
नीतीश से उम्मीदें समाप्त
चिराग ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि मुझे हर उस व्यक्ति से उम्मीदें हैं, जो बिहार के लिए जिम्मेदार है। लेकिन नीतीश कुमार से मुझे कोई उम्मीद नहीं है। मेरी सारी उम्मीदें नीतीश कुमार से समाप्त हो चुकी हैं। नीतीश कुमार इस राज्य के मुख्यमंत्री हैं लेकिन उनके रहते बिहार का कोई भला नहीं हो सकता। चिराग ने सीएम पर हमला का करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। बिहार में अपराध और शराब के कारोबार के मामले में सीएम पर जमकर निशाना साधा।
“छुपाने को नहीं तो डर क्यों लग रहा है?”
सीएम नीतीश कुमार पर बरसते हुए चिराग ने कहा कि सारण शराबकांड में मानवाधिकार आयोग की टीम आने पर इतना हल्ला क्यों मच रहा है? किसी से पूछकर तो नहीं आएगी टीम। जब राज्य सरकार के पास कुछ छुपाने को नहीं है तो टीम से डर क्यों रहे हैं। मानवाधिकार आयोग की टीम इसलिए आई है क्योंकि यहां मानवाधिकार का खुला उल्लंघन हो रहा है। लाशों को जल्दी जलवा दिया जाता है ताकि सरकार की पोल न खुले। मैं खुद गया हूं मशरक और जो हालात दिखे उसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
आयोगों से घेरना चाहते हैं चिराग
भले ही राज्य सरकार को सारण शराबकांड में जांच के लिए मानवाधिकार आयोग का आना खटक रहा है। लेकिन चिराग आयोगों से ही नीतीश कुमार को घेरना चाहते हैं। चिराग ने कहा कि मानवाधिकार आयोग तो काम कर ही रहा है। मेरा आग्रह है बाल आयोग और महिला आयोग की टीम भी सारण आए और हालात देखें। क्योंकि यहां महिलाओं और बच्चों की हालत बदहाल है। वहीं शराब पीकर मरने वालों के परिवार के मुआवजा देने की बात पर चिराग ने साफ कहा कि मुआवजा देने का तो प्रावधान है ही। 2016 में दिया तो अब क्या दिक्कत है? कानून के प्रावधान में है तो क्यों नहीं देंगे?